- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

मीन-यह सप्ताह धनागम की दृष्टि से काफी अच्छा होगा. यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है. शासन-सत्ता का लाभ मिलेगा और राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी. समस्याओं के मध्य कार्य हल होते नजर आएंगे. संघर्ष एवं परिश्रम से पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे. सोमवार एवं बुधवार को पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन में कष्ट संभव. अत्याधिक व्यय से मन चिंतित होगा. लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतें. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य लें. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. शुक्रवार एवं शनिवार को कुशल नियोजन व नेतृत्व की अदभुत क्षमता से रचनात्मक कार्यों को कुशलता पूर्वक अंजाम देंगे. मधुर वाणी का प्रयोग कर संबंधों में लोकप्रिय बने. कोई इच्छित कार्य की पूर्ति अपेक्षित है.
Don't Miss