जानिए 19 से 25 मार्च 2017 तक का राशिफल

जानिए 19 से 25 मार्च 2017 तक का राशिफल

वृश्चिक-इस सप्ताह कुछ विशेष सफलताओं के आसार बनेंगे. पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त होगी. अच्छी भावनाओं से नयी उमंग का संचार होगा. अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता मिलेगी. संवेदनशीलता व क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि निकट संबंधों में कटुता ला सकता है. प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा. जीवन साथी के स्वास्थ के प्रति सतर्क रहे. रविवार एवं मंगलवार को शासन-सत्ता में पकड़ मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठाएंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से निकटता आपके लिए हानिकर हो सकती है. आवेश में कोई निर्णय न लें.

 
 
Don't Miss