- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 19 से 25 मार्च 2017 तक का राशिफल

धनु-एक साथ ढ़ेर सारी जिम्मेदारियां मन को बोझिल करेंगी. अवरोधित कार्यों के समाधान के आसार बनेंगे. शिक्षार्थियों का मन अनवरत् परिश्रम के लिए केंद्रित होगा. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में मन बेचैन होगा. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. परिवार में जिम्मेदाराना व्यवहार प्रशंसा का हकदार बनाएगा. माता के सहयोग से परिवार में आपका पक्ष हर मुद्दे पर मजबूत होगा. महत्वपूर्ण क्षेत्रों में परिश्रम करने में असमर्थ मन चिंतित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को आपनी क्रियाशीलता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. राजनीतिज्ञों की ब्यस्तता व क्रियाशीलता बढ़ेगी.
Don't Miss