- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 18 से 24 नवम्बर तक का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक- अच्छी भावनाएं होते हुए भी स्वयं को अच्छा साबित करने में असमर्थ होंगे। प्रणय संबंधों में आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। सामाजिक व व्यवसायिक व्यस्तता बढ़ेगी। काफी दिनों से आपके ऊपर भावुकता हावी है, जिसका आपके ऊपर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक कोई सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा। आय के साधन सुलभ होंगे। बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन में चिंता संभव। पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी परन्तु अपयश व लान्छन से बचे। आपका गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है। इसमें सुधार लायें। जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा।
Don't Miss