- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 18 से 24 नवम्बर तक का साप्ताहिक राशिफल

धनु- कुछ नई शंकाएं पुराने संबंधियों में कटुता पैदा कर सकती हैं। रोजगार क्षेत्र में व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा। कार्यक्षेत्र व्यक्तित्व में बदलाव चाहिए क्योंकि कार्य की पुरानी स्थितियां बदल गई हैं। सोमवार एवं मंगलवार को महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु उद्धेलित करेंगी। पूर्वाग्रहवश आशंकित मन पर नियंत्रण रखें और मिल रहे अवसरों का लाभ उठायें। आवेश में किये कार्य से कष्ट संभव। परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा। मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे। अभिभावकों व श्रेष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी का वातावरण सुखद होगा।
Don't Miss