जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

धनु-अवरोधित कार्यों के समाधान होने के आसार बनेंगे. नौकरी के क्षेत्र में श्रम से मन खिन्न होगा. अनवरत् परिश्रम द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को सार्थक करेंगे. सोमवार एवं मंगलवार को प्रयासरत् क्षेत्रों में थोड़े अवरोधों का सामना करना पड़ेगा. महत्वपूर्ण दायित्वों की कुशल पूर्ति हेतु मन उसके समुचित साधन-व्यवस्था के लिए प्रयत्नशील होगा. भौतिक सुख-साधनां की लालसा बढ़ेगी. बुधवार एवं शुक्रवार को वाकपटुता व कार्यकुशलता से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. उच्चस्तरीय संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. राजनीतिज्ञों के लिए समय विशेष लाभदायक हो सकता है. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे.

 
 
Don't Miss