जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

मकर-जो मिला वह अपना था, जो खो गया वह पराया था. इस कथन को गुरु मंत्र माने और जीवन को सकारात्मक दिशा दें. प्रयासरत् क्षेत्रों में मनोवांछित सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक होगा. रविवार एवं सोमवार को आर्थिक क्षेत्र में नयी योजनाओं के क्रियान्वित होने से प्रगति के आसार बढ़ेंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में मन समुचित परिश्रम के लिए केंद्रित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. अनावश्यक कार्यों में समय बर्बाद न करें. अपने मन को किसी रचनात्मक व अच्छे कार्य में लगायें.

 
 
Don't Miss