जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

कुंभ-आपके वर्चस्व व सम्मान में वृद्धि होगी. राजनेताओं के लिए अनुकूल समय दिखाई दे रहा है. पुराने निकट संबंधी आपसे नाखुश हैं. अत: उन्हें मनाने का प्रयास करें. आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन नई योजनाओं पर केन्द्रित होगा. शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. क्षमताओं का उपयोग करने की चेष्ठा करें. सोमवार एवं मंगलवार को महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी. पूर्वाग्रहवश आशंकित मन पर नियन्तण्ररखते हुए अच्छे अवसरों का लाभ उठायें. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे.

 
 
Don't Miss