- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 12 से 18 मार्च 2017 तक का राशिफल

मीन-आप सारी भावनाओं व चिन्ता से परे हो अपने स्वास्थ पर ध्यान दें. हर स्थिति की तुलना दूसरों से करना ठीक नहीं है. मुश्किल स्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लें. किसी विद्वान व्यक्ति की सलाह काम आएगी. पुरानी समस्याओं से उबरने के लिए आपकी नई सोच सार्थक कही जाएगी. किसी भी घटना से जिन्दगी रुकती नहीं है. अत: जीवन को उर्जावान बनाते हुए सार्थक दिशा की ओर सक्रिय हों. कर्जदारों से कुछ कहासुनी हो सकती है. रविवार एवं सोमवार को पारिवारिक वातारण से भावनात्मक असन्तुष्टि संभव. कुछ अप्रिय बातों से संबंधों में कटुता की आशंका है. सकारात्मक सोच के साथ टूटे संबंधों को जोड़ने की चेष्ठा करें. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को नकारात्मक चिंताओ से घिरा मन ईश्वर की शरण में केंद्रित होगा.
Don't Miss