- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

कन्या-संवेदनशीलता एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि निकट संबंधों में कटुता ला सकता है. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है तथा स्थान परिवर्तन का भी योग है. दूसरों की आलोचना न करें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता प्रगति का मार्ग खोलेगी. रविवार एवं मंगलवार को महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थिति में बचकाना स्वभाव से कार्यक्षेत्र में छवि कुप्रभावित हो सकती. अत: इसे सुधारें. नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को शिक्षा प्रतियोगिता में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होने के आसार बनेंगे.
Don't Miss