जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

तुला-कुछ व्यावसायिक चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. नये संसाधनों को जुटाने हेतु केंद्रित होंगे. कुछ शंकाएं पुराने संबंधों में कटुता पैदा कर सकती हैं. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा. कमजोर मनोबलवश नकारात्मक चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. सोमवार एवं बुधवार को स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां संभव. बढ़ती जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु समुचित साधन व्यवस्था हेतु मन चिंतित होगा. परिवार में किसी श्रेष्ठजन की अस्वस्थता संभव. शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. रोजगार की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व जानकारों से सलाह लें.

 
 
Don't Miss