जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ-इस सप्ताह वर्चस्व एवं सम्मान में वृद्धि होगी. राजनेताओं के लिए अनुकूल समय दिखाई दे रहा है. आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन नई योजनाओं पर केंद्रित होगा. शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में कुछ चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. सोमवार एवं मंगलवार को महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु आपको उद्वलित करेंगी. पूर्वाग्रहवश आशंकित मन पर नियंत्रण रख, मिल रहे अवसरों का लाभ उठायें. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. अभिभावकों का सहयोग मिलेगा. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. जीवन साथी के सहयोग से समस्याएं हल होती नजर आएंगी.

 
 
Don't Miss