जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

मीन-वर्तमान में चिंताओं को त्याग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कठिन स्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लें. किसी विद्वान की सलाह काम आएगी. पुरानी समस्याओं से उभरने के लिए नई सोच के साथ काम करें. कर्जदारों से कुछ कहासुनी हो सकती है. रविवार एवं सोमवार को पारिवारिक वातारण से भावनात्मक असंतुष्टि संभव. कुछ अप्रिय बातों से संबंधों में कटुता की आशंका है. बिखरे संबंधों को जोड़ने की चेष्ठा करें. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को नकारात्मक चिंताओ व आशंकाओं से घिरा मन ईश्वर की शरण में केंद्रित होगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी किंतु ज्यादा अभिमानी न बने. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

 
 
Don't Miss