- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

धनु-अच्छी भावनात्मक अभिब्यक्ति से संबंधों को मधुर बनायें. चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. संघर्ष व परिश्रम से पुरानी सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे. किसी नये संबंध के प्रति मन उत्साहित होगा. उच्चस्तरीय लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. संबंधियों के बीच ज्यादा अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं. रविवार एवं सोमवार को मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनायें. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिश्रम हेतु मन केंद्रित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव. नये महत्वपूर्ण दायित्वों के बोझ से मन बोझिल होगा.
Don't Miss