जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

मकर-उच्च मनोबल द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय-व्यय में संतुलन बनाएंगे एवं विषम स्थितियों में भी हर दायित्व को पूर्ण करेंगे. दुराग्रहवश दूसरों की आलोचना न करें. संबंधों में सुख के लिए पारदर्शी बने और समर्पण भाव लावें. किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने का दुख परेशान करेगा. नौकरी-पेशे में लोकप्रियता बढ़ेगी. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक होगा. रविवार एवं मंगलवार को भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. माता के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. शुक्रवार एवं शनिवार को नई आशाएं मन में उत्साह का संचार करेंगी. रोजगार में आपका अनवरत् रंग लएगा. आलस्य न करें.

 
 
Don't Miss