जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

कर्क-भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रति आकांक्षी मन उसकी प्राप्ति हेतु लोलुप होगा. रचनात्मक कार्यों की ओर स्वयं को केंद्रित करें. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे. जिम्मेदारियों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक होगा. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. आर्थिक रुप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. सोमवार एवं मंगलवार को नवीन योजनाओं की पूर्ति हेतु समुचित उर्जा की अनुभूति होगी. नई अभिलाषाएं मन पर प्रभावी होंगी. शासन-सत्ता में सक्रियता से लोकप्रिय होंगे. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. निकट संबंधों में मधुर वाणी का प्रयोग करें. कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओ से सावधान रहे. खानपान में सतर्कता अपेक्षित है, अन्यथा उदर बिकार की आशंका है.

 
 
Don't Miss