- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

सिंह-हौसले और कार्य क्षमता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. संतान संबंधी कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. महत्वपूर्ण दायित्व की पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सगे-संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. घर में किसी बड़े की अस्वस्तता से मन चिंतित होगा. रविवार एवं सोमवार को तमाम जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु धन संचय के लिए मन प्रयत्नशील होगा. व्यावसायिक संबंधों से लाभ के आसार दिखेंगे. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को विपरीतलिंगी संबंधो में निकटता से अपयश के शिकार हो सकते हैं. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद संभव. अत्यधिक भावुकता संबंधों में कष्टप्रद होगी.
Don't Miss