जानिए 1 से 7 जनवरी 2017 तक का राशिफल

साप्ताहिक राशिफल : जानिए इस सप्ताह का राशिफल

मिथुन-पूरे सप्ताह मन अच्छे विचारों से प्रभावित होगा. धनाभाववश संबंधियों का वास्तविक चेहरा नजर आएगा. राजनीति से ुड़े लोगों की सक्रियता उनके प्रयासों को सार्थक करेगी.रोजगार संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है. रविवार एवं सोमवार को मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. उच्च मनोबल द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय-व्यय में संतुलन बनाएंगे एवं विषम स्थितियों के मध्य अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिश्रम हेतु मन केंन्द्रित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव. राजनीतिज्ञों को नकारात्मक चिंन्ताएं परेशान करेंगी.

 
 
Don't Miss