- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 1 से 7 जनवरी 2017 तक का राशिफल

कर्क-दूसरों में कमियां निकालने के बजाय स्वयं को सुधारने की चेष्ठा करें. महत्वपूर्ण स्थितियों में दूसरों पर निर्भर न रहें. बौद्धिक क्षमता द्वारा हर समस्या का हल निकालेंगे. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी का वातावरण सुखद लगेगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. परिवार में किसी अभिभावक की अस्वस्तता से मन परेशान होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम तीव्र होगा. सोमवार एवं मंगलवार को कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे. सामाजिक गतिविधियों में क्रियाशीलता बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में बौद्धिक क्षमता का लाभ उठाएंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. विपरीतलिंगी संबंध से निकटतावश छबि कुप्रभावित हो सकती है.
Don't Miss