कड़ाके की ठंड में भी स्कूल खुले

Last Updated 03 Mar 2009 02:58:57 PM IST


केलांग (हिमाचल प्रदेश)। लाहौल स्पीति जिले में एक स्कूल ऐसा भी है जहां हर सुबह बच्चे 10 हजार फुट ऊंचाई पर हाड़ जमाने वाली सर्दी में भी पैदल चलकर पढ़ने जाते हैं। दिल्ली और चंडीगढ़ सहित उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के मौसम में विद्यालय बंद होने पर जहां बच्चे छुट्टियां मनाते हैं वहीं यहां के बच्चे सारी कठिनाइयों को पार कर स्कूल पहुंचते हैं और सर्दी में भी वह केवल किसी कठिन परिस्थिति में ही स्कूल नहीं जाते। यह जिला समुद्र स्तर से 3 165 मीटर की उंचाई पर स्थित है और भारी बर्फबारी के कारण हर साल दिसंबर के मध्य में यह शेष दुनिया से सड़क मार्ग से कट जाता है। जिले के उप शिक्षा निदेशक पीएन परशीरा ने बताया सर्दी के मौसम में विद्यालयों में बच्चों की मौजूदगी अच्छी संख्या में होती है। उन्होंने कहा यहां कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद कोई अवकाश नहीं होता। बर्फबारी यहां आम बात है और बहुत चिंता की बात नहीं होती। परशीरा ने बताया कि अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो उपायुक्त स्कूल बंद करने का फैसला करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सर्दियों में स्कूल एक भी दिन बंद नहीं रहा। जिले में 140 प्राथमिक विद्यालय हैं जबकि माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 19 और हाई स्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 15 हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment