सैमसंग का गैलेक्सी नोट 8 भारत में पेश

Last Updated 12 Sep 2017 05:36:08 PM IST

सैमसंग ने आज अपने नवीनतम स्मार्टफोन 'गैलेक्सी नोट 8' को भारत में पेश कर दिया. उसने इसे एपल के नए आईफोन की वैश्विक पेशकश से मात्र कुछ घंटे पहले भारतीय बाजार में उतारा है जो उसके स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत स्थिति को एकीकृत करने का प्रयास है.


सैमसंग गैलेक्सी नोट-8 भारत में लॉच (फाइल फोटो)

भारत में आज से इस फोन की प्री-बुकिंग की जा सकेगी. इसे देशभर की खुदरा दुकानों के साथ-साथ सैमसंग शॉप और अमेजन डॉट इन पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इसकी कीमत 67,900 रुपये है. भारतीय ग्राहकों को यह फोन 21 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) असीम वारसी ने पीटीआई-भाषा से कहा,   गैलेक्सी एस8 ने महंगे स्मार्टफोन बाजार में इकाई के आधार पर 68 प्रतिशत (जीएफके के आंकड़ों के अनुसार) बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की. हमें विश्वास है कि नोट 8 हमें और आगे बढ़ने और इस स्थिति को बनाए रखने में मदद करेगा. 



उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर करीब 2,50,000 लोग पहले ही नोट 8 में अपनी दिलचस्पी जता चुके हैं. इसलिए हमें अपने इस उत्पाद को लेकर बहुत विश्वास है.
     
उल्लेखनीय है कि सैमसंग की वैश्विक प्रतिद्वंद्वी कंपनी एपल भी आज अपने नए स्मार्टफोनों को अमेरिका में पेश करने वाली है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment