लाइको का स्मार्टफोन एलई2 गोल्ड कलर में भी मिलेगा

Last Updated 16 Feb 2017 12:39:30 PM IST

चीन की इंटरनेट तथा प्रौद्योगिकी कंपनी लाइको ने बुधवार को घोषणा की कि उसका स्मार्टफोन एलई2 अब लीमॉल डॉट कॉम पर 16 फरवरी से गोल्ड कलर में भी उपलब्ध होगा.


एलई2 गोल्ड कलर में भी उपलब्ध (फाइल फोटो)

एलई2 स्मार्टफोन तीन जीबी रैम, 32 जीबी हार्ड डिस्क तथा ड्यूअल सीम जैसे फीचर से लैस है. इसका वजन 153 ग्राम है.

इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले तथा फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एलई2 में सीडीएलए ऑडियो तकनीक है. यह स्मार्टफोन दुनिया के पहले सीडीएलए मानक के साथ आता है, जिसका पेटेंट लाइको के पास है.

गोल्ड कलर के अलावा, यह फोन रोज गोल्ड तथा ग्रे कलर में भी उपलब्ध है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment