एसर का कन्वर्टिबल लैपटॉप लॉन्च

Last Updated 15 Feb 2017 07:43:53 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली ताइवान की प्रमुख कंपनी एसर ने बुधवार को भारत में 42,999 रुपये कीमत में अपना कन्वर्ट्रिबल लैपटॉप 'एसर स्पीन 3' लॉन्च किया.


एसर का कन्वर्टिबल लैपटॉप लॉन्च (फाइल फोटो)

लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी एसर कलर इंटेलिजेंस डिस्प्ले, 360 डिग्री हिंज तथा नौ घंटे की बैट्री बैकअप है.

एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी तथा उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, "हमें भरोसा है कि एसर स्पीन 3 उपयोगकर्ताओं को पसंद आएगा, जिसमें दमदार बैट्री लगी है और यह मल्टी मोड यूजेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेस देता है."

यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और छठी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर, चार जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड डिस्क, वाईफाई तथा यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment