वोडाफोन ने गेमिंग के दीवानों के लिए 'गेमाथॉन' लांच किया

Last Updated 06 Dec 2016 07:29:40 PM IST

वोडाफोन इंडिया ने गेमिंग के दीवानों के लिए 'वोडाफोन यू गेमाथॉन' पेश किया है, जो देश का पहला 15 दिवसीय 'ऑनलाइन गेमिग फेस्ट' है.




(फाइल फोटो)

यह गेमिंग एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों जैसे स्पोर्ट्स, सिमुलेशन, पजल्स आदि में कई गेम्स उपलब्ध हैं और इसे 15 दिसंबर तक एक्सेस किया जा सकता है. अब तक इसे 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है.



वोडाफोन इंडिया के राष्ट्रीय ब्रांड प्रमुख सिद्धार्थ बनर्जी ने बताया, "हम वोडाफोन यू गेमाथॉन लेकर आए हैं, जहां हमारे ग्राहकों के पास 18 भारतीय गेम्स को खेलने का आनंद उठाने का मौका है.

प्रत्येक दिन हर गेम का एक विजेता घोषित किया जाएगा. विजेताओं के वोडाफोन यू हैंपर के साथ सोनी यू ब्रैंड हेडफोन दिए जाएंगे."

इस ऑफर अवधि के अंत में प्रत्येक गेम का एक विजेता घोषित किया जाएगा, जिसे वोडाफोन यू हैंपर के साथ ही गूगल पिक्सल स्मार्टफोन दिया जाएगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment