मोबाइल एप के जरिए तत्काल कर्ज देगी अर्लीसेलरी, एनसीआर में परिचालन शुरू

Last Updated 28 Jul 2016 04:10:43 PM IST

फिनटेक की नयी पीढी की कंपनी यानी स्टार्टअप अर्लीसेलरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में अपना परिचालन गुरूवार को शुरू किया.


(फाइल फोटो)

अर्लीसेलरी एक मोबाइल एप है जो कि 10,000 रूपये से एक लाख रूपये तक का ऋण तत्काल उपलब्ध कराता है.
   
कंपनी के जारी बयान के अनुसार उसका मोबाइल एप सोशल एल्गोरिदम तथा मशीन इंटेलीजेंस पर आधारित है जो कि 10 मिनट में ही ऋण स्वीकृत का फैसला कर लेता है.
   
कंपनी ने पुणे व बेंगलुर में परीक्षण के बाद इस एप को दिल्ली, गुड़गांव व नोएडा के लिए लिए शुरू किया है.

बीते पांच साल में डेढ़ लाख से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं.

इसके अनुसार यह एप महानगरों के युवा वेतनभोगियों की तुरंत अल्पकालिक ऋण की मांग को पूरा करता है और आवेदन के कुछ ही घंटों में पैसा आवेदक के खाते में आ जाता है.
   
अर्लीसेलरी के सह संस्थापक अक्षय मेहरोत्रा के अनुसार इस एप में ऋण के लिए आवेदन फेसबुक आईडी, पैन नंबर तथा बैंक लॉगइन सत्यापन या स्टेटमेंट के साथ किया जा सकता है.
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment