फेसबुक ने हल्का मोबाइल एप्प ‘लाईट’ पेश किया

Last Updated 30 Jun 2015 07:00:19 PM IST

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्प ‘फेसबुक लाईट’ को भारतीय बाजार में पेश किया.


फेसबुक ने मोबाइल एप्प ‘लाईट’ पेश किया (फाइल फोटो)

कंपनी का कहना है कि इस एप्प के लिए अपेक्षाकृत कम स्पेस की जरूरत होगी और हर तरह की नेटवर्क हालत में काम करेगा.

इस एप्लीकेशन के लिए फोन में आधे से भी कम मेगाबाइट (एमबी) जगह की जरूरत होगी जबकि इसके मुख्य एप्लीकेशन को 34 एमबी से अधिक जगह चाहिए होती है.

कंपनी ने भारत में विशेषकर 2जी के जरिए इंटरनेट चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है.

फेसबुक लाईट के उत्पाद प्रबंधक विजय शंकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हमने भारत में काफी अनुंसधान किया. विभिन्न शहरों में अलग अलग लोगों से बात की तो पाया कि ज्यादातर लोग ऐसा एप्प चाहते हैं तो कि 2जी नेटवर्क पर सुचारू ढंग से काम करे. इसके बाद हमने फेसबुक लाईट बनाया.’

इस एप्प में कुछेक फीचर के अलावा सभी फीचर हैं.

भारत में 12.5 करोड़ लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और यह उसका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment