सिंगापुर की फर्म ने नि:शुल्क कॉलिंग ऐप पेश करने को इंटेक्स से गठबंधन किया

Last Updated 23 May 2015 02:23:30 PM IST

सिंगापुर स्थित मोबाइल एप्लीकेशन कंपनी ने भारतीय बाजार में ‘नानू’ नाम से एक नि:शुल्क कॉलिंग ऐप उपलब्ध करवाने जा रहीं है.


‘नानू’ नाम से एक नि:शुल्क कॉलिंग ऐप (फाईल फोटो)

सिंगापुर स्थित मोबाइल एप्लीकेशन कंपनी ने भारतीय बाजार में ‘नानू’ नाम से एक नि:शुल्क कॉलिंग ऐप उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझीदारी की है.
   
जेनटे कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इंटेक्स ‘नानू’ साफ्टवेयर से लैस स्मार्टफोन के दो मॉडल जुलाई में उपलब्ध कराएगी.
  
‘नानू’ की मूल कंपनी जेनटे कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी मार्टिन नाइगेट ने कहा कि इस नि:शुल्क ऐप को 2जी क्षेत्रों में परिचालन के लिए डिजाइन किया गया है जिससे लाखों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकेंगे.
   
उन्होंने कहा कि नानू को भारत में पहले ही 15 लाख उपभोक्ताओं ने डाउनलोड कर रखा है, बकि दुनियाभर में इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 22 लाख है.
   
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के मोबाइल कारोबार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा, ‘स्मार्टफोन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र बन गया है खासतौर पर भारत में, जहां लागत बहुत मायने रखती है. हमारा विश्वास है कि फोन में पहले से ही नानू की मौजूदगी न केवल फोन को आकषर्क बनाएगी, बल्कि बाजार में क्रांति भी लाएगी.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment