2016 तक स्मार्टफोन बाजार में अमेरिका को पछाड़ देगा भारत

Last Updated 22 Dec 2014 07:30:58 PM IST

सस्ते स्मार्टफोन की उपलब्धता और इसके प्रति लोगों की दीवानगी की बदौलत 2016 तक अमेरिका को पछाडकर भारत दुनिया का दूसरा बडा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा.




स्मार्टफोन बाजार में US को पछाड़ेगा भारत (फाइल फोटो)

शोध सलाह देने वाली कंपनी ई.मार्केटर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 तक देश में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड को पार कर जाएगी. इससे भारत को वैश्विक स्तर अपनी बढत बढाने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक 62.47 करोड स्मार्टफोन इस्तेमालकर्ताओं के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में चीन की बादशाहत कायम रहेगी. बीस करोड 41 लाख के आंकडे के साथ
अमेरिका को पछाडकर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगा.

अमेरिका 19.85 करोड के साथ तीसरे पायदान पर आ जाएगा.रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढकर 6.51 करोड पर पहुंचने से रूस चौथे स्थान पर और 6.12 करोड ग्राहको के साथ जापान इस मामले में पांचवें स्थान पर रहेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरते बाजार वाले देशों में किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता बढने से 2016 तक दुनिया में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या दो अरब के पार हो जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में भी स्मार्टफोन बाजार में चीन के 51.97 करोड ग्राहकों के साथ शीर्ष पर बने रहने का अनुमान है.

इसके बाद अमेरिका(16.53 करोड) दूसरे. भारत (12.33 करोड) तीसरे जापान(5.08 करोड) चौथे और रूस(4.9 करोड) के पांचवें स्थान पर रहने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2015 तक पहली बार दुनिया की कुल आबादी की एक तिहाई से अधिक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगेगी और 2018 तक यह संख्या बढकर 2.56 अरब से अधिक हो  जाएगी.

गौरतलब है कि 2013 में वैिक स्तर पर सक्रिय स्मार्टफोन इस्तेमालकर्ताओं की संख्या एक अरब के पार हो गई थी जिसमें चीन का योगदान 43.61 करोड. अमेरिका का 14.39 करोड. भारत का 7.6 करोड. जापान का 4.03 करोड और रूस का 3.58 करोड रहा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment