भारत का ‘कैच इट’ ऐप हुआ Global

Last Updated 27 Nov 2014 02:16:50 PM IST

‘कैच इट’ भारत में बना ऐसा पहला ऐप्लिकेशन होगा जिसका विपणन वैश्विक स्तर पर किया जाएगा.


भारत का ‘कैच इट’ ऐप हुआ वैश्विक (फाइल फोटो)

यह बात इसे बनाने वाली गुड़गांव की कंपनी ने कही.

सिंगटेल समूह-सैमसंग क्षेत्रीय मोबाइल ऐप प्रतियोगिता में इस ऐप्लिकेशन ‘कैच इट’ ने छह अंतिम प्रतियोगियों में जगह बनाई है. इस ऐप्लिकेशन के जरिए उपयोक्ता फोटो, वीडियो आदि साझा कर सकते हैं.

गेटकैचइट डाट काम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी इमरान लाडीवाला ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा ‘‘कैच इट को वैश्विक बाजार के लिए तैयार किया गया है.’’

 इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के वाटकॉस्ट ऐप को शीर्ष स्थान मिला जिसके जरिए घर को बेहतर इंटरनेट नेटवर्क के जरिए स्मार्ट घर में बदला जा सकता है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment