ओप्पो ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ओप्पो आर-5

Last Updated 29 Oct 2014 09:37:18 PM IST

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने यहां दो स्मार्टफोन ओप्पो एन-3 और ओप्पो आर-5 पेश किए जिसमें ओप्पो आर-5 विश्व का सबसे पतला फोन है.


ओप्पो आर-5 (फाइल फोटो)

ओप्पो R5 की मोटाई 4.85 मिलीमीटर है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसा पतला स्मार्टफोन है.

जियोनी के S5.1 स्मार्टफोन को भी ओपो R5 ने पतलेपन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जियोनी S5.1 स्मार्टफोन 5.1 मिलीमीटर पतला है.

ओपो R5 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4, कलर ओएस 2.0 पर आधारित है. इस फोन में 64 बिट के 2 प्रोसेसर लगे हुए हैं. इसमें एक प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर और दुसरा 1 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर है.

इसमें एड्रिनो 405 जी.पी.यू. है. इसमें 2जीबी रैम है. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता 16जीबी है. इस फोन के रियर कैमरे में 13 एमपी का सोनी IMX214 सैंसर लगा हुआ है. इसके फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा है.

इस स्मार्टफोन के फ्रेम को 3D-वेल्डेड ऐल्युमिनियम अलॉय से बनाया गया है. इसके फ्रेम को हाथ से पॉलिश किया जाता है. इस फोन में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5.2 इंच डिस्पले है. इस स्मार्टफोन का भार 155ग्रा है.

इसकी मोटाई महज 4.85 मिमी है. भारतीय बाजार पर खास ध्यान देते हुए ओप्पो अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन से गठबंधन कर रही है.

ओप्पो इंडिया के सीईओ टॉम लू ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारी वैश्विक विस्तार योजना में भारत नि:संदेह प्रमुख रणनीतिक बाजारों में से एक है. अभी हम 20 से अधिक प्रमुख शहरों में अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं.’ आटोमेटेड स्वीवेल कैमरे वाला फोन ओप्पो एन-3 की कीमत 649 डालर है, जबकि विश्व के सबसे पतले फोन (4.85 मिमी पतला) ओप्पो आर-5 की कीमत 499 डालर है. उन्होंने कहा कि ये फोन भारत में बिक्री के लिए दिसंबर के आसपास उपलब्ध होंगे.

यह पूछे जाने पर कि भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी, टॉम ने कहा, कंपनी लागत के आधार पर मूल्य तय करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा करने का कंपनी का कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य विभिन्न मूल्य दायरे में बेजोड़ गुणवत्ता वाले उत्पादों को निरंतर उपलब्ध कराना है.’ ओप्पो ने जल्द ही अपने खुद के शोरूम और विशेष स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है. कंपनी की योजना है कि एक साल में देश में उसके उत्पाद 4,000 से अधिक खुदरा स्टोर्स पर हों. उन्होंने कहा, ‘हमने अगले एक साल में 200 सेवा केंद्र और 4,000 से अधिक बिक्री केंद्र का लक्ष्य रखा है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment