The Kerala Story: द केरल स्टोरी' के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को दे डाली ये नसीहत

Last Updated 08 May 2023 03:25:19 PM IST

विवादों के बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां इस फिल्म को पसंद कर रहें है, वहीं कुछ अब भी इसका विरोध कर रहे हैं।


इन सबके बीच एक्ट्रेस शबाना आजमी 'द केरल स्टोरी' के सपोर्ट में उतरी हैं।

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने सोमवार को कहा कि 'द केरला स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे लोग उतने ही ‘‘गलत’’ हैं जितने वे लोग जो आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज नहीं होने देना चाहते थे।

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरला स्टोरी' विवादों के बीच पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी।

उनकी यह टिप्पणी कानून व्यवस्था के मुद्दे और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देकर तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द किए जाने के एक दिन बाद आई है।

शबाना आजमी ने एक ट्वीट में कहा कि सिर्फ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं।

उन्होंने कहा, "जो लोग ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वे लोग जो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर प्रतिबंध लगवाना चाहते थे। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को पास कर दिए जाने के बाद किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है।"



आजमी 11 अगस्त, 2022 को आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार के आह्वान का जिक्र कर रही थीं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment