'बिगबॉस16' : भाई साजिद से मिल कर भावुक हुई फराह खान

Last Updated 09 Jan 2023 12:38:02 PM IST

'बिग बॉस 16' में आने वाले फैमिली वीक में फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान अपने भाई साजिद खान को सरप्राइज देती नजर आएंगी।


चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में फराह को घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।

वह रोती हुई और अपने भाई को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं जबकि साजिद की पीठ फराह की तरफ थी।

फरान ने रोते हुए साजिद के कंधे पर किस किया और कहा, "मम्मी को तुम पर बहुत गर्व है।"

फिर फराह शिव ठाकरे के पास जाती हैं और उन्हें गले लगाते हुए कहती हैं, "भाई है तू मेरा।"

फराह ने भी अब्दु रोजिक को गले लगाया और चूमा।

इसके साथ ही एमसी स्टेन से कहा, "मैं एक भाई छोड़के गई थी, तीन भाई लेके जा रही हूं।"

बाद में फराह ने हंसते हुए साजिद से कहा, "साजिद तू बहुत लकी है तेरे को ये मंडली मिली है।"

क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है इसके साथ ही इसे कैप्शन दिया गया है, "साजिद से मिलने आई घर में फराह खान।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment