राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी

Last Updated 31 Dec 2022 12:15:27 PM IST

बॉलीवुड सितारों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी करने की खबरों की चर्चा इंटरनेट पर जमकर हो रही है। खबर हैं कि शादी राजस्थान में होगी।


बॉलीवुड सितारों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

बता दें, दिसंबर 2021 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सवाई माधोपुर के द सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंधे थे। अब खबरें आ रही हैं कि कियारा और सिद्धार्थ अगले साल जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधेंगे और शादी की तारीख 6 फरवरी तय की गई है। हालांकि, बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

सूत्रों के मुताबिक, शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी, लेकिन सितारों के साथ-साथ होटल से भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे, जबकि शादी 6 फरवरी को होगी।

सोशल मीडिया पर अब तक बॉलीवुड सितारों ने अपनी शादी को लेकर कोई क्लू नहीं दिया है, जहां कियारा ने अपने हालिया पोस्ट में केबीसी के सेट से अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, वहीं सिद्धार्थ ने अपनी अगली फिल्म 'मिशन मजनू' की तस्वीर पोस्ट की है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment