गिरिश कर्नाड को टाटा लिटरेचर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा

Last Updated 31 Oct 2017 04:18:06 PM IST

वरिष्ठ अभिनेता और नाटककार गिरीश कनार्ड को टाटा लिटरेचर लाइवउ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2017 से सम्मानित किया जाएगा.


वरिष्ठ अभिनेता और नाटककार गिरीश कनार्ड (फाइल फोटो)

कनार्ड (79) को यह पुरस्कार साहित्योत्सव के वार्षिक पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. यह समारोह 19 नवम्बर को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स (एनसीपीए) में आयोजित होगा.
      
वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि नाटककार के तौर पर यह पुरस्कार पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
      
कर्नाड ने एक बयान में कहा कि थिएटर को शब्दों में गुंथा मानवीय संबंधों की कल्पनाशीलता गहन बनाती है. इसलिए जब आखिर में कोई कहता है कि आप कामयाब हुए हैं तो यह एक शानदार अनुभव होता है.


      
उन्होंने कहा, जब टाटा लिटरेचर लाइव ने नाटककार के तौर पर मुझे सम्मानित किया तो मैं भाषाओं, संस्कृतियों और यहां तक कि गुजरी पीढ़ियों से लहर दर लहर आ रही गर्म जोशी से खुद को शराबोर महसूस करता हूं जो मुझसे कहती हैं,  वाह वाह इससे ज्यादा कोई क्या चाहता है? इसी एक लम्हे के लिए कोई नाटककार जीता है. 
      
1960 के दशक में उनके यायाती (1961), ऐतिहासिक  तुगलक  (1964) जैसे नाटकों को समालोचकों ने सराहा था, जबकि उनकी तीन महत्वपूर्ण कृतियां हयवदना  (1971), नगा मंडला  (1988) और तलेडेंगा (1990) ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की.
     
कर्नाड को पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. यह साहित्योत्सव 16 से 19 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment