रिलीज के पहले ही ‘2.0’ की कमाई 200 करोड़ पार
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 ने रिलीज के पहले ही करीब 200 करोड़ की कमाई कर ली है.
![]() रिलीज के पहले ही ‘2.0’ की कमाई 200 करोड़ पार |
अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का ऑडियो हाल ही में लॉन्च किया गया है. फिल्म ‘2.0’को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्सुकता है. फिल्म के निर्देशक शंकर ने बताया कि के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिक गए हैं. यह अमाउंट फिल्म के तीनों वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगु) का है.
बताया जाता है कि इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने ‘2.0’के थिएट्रिकल राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं यानी कि फिल्म रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म का बजट कुल 450 करोड़ रुपये है और यह हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है.
| Tweet![]() |