पुरूष प्रधान सोच महिलाओं को नायक के तौर पर नहीं स्वीकारते : आमिर

Last Updated 11 Oct 2017 09:51:27 PM IST

हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मेहनताने में अंतर की समस्या होने की बात मानते हुए आज कहा कि इसका कारण समाज में व्याप्त पुरूष प्रधान सोच है जो महिलाओं को नायक मानने को तैयार नहीं होता.


हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान (फाईल फोटो)

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके 52 साल के अभिनेता ने कहा कि वह समानता में पूरी तरह से विश्वास करते हैं लेकिन बदलाव तब ही होगा जब समाज के रवैये में एक आमूलचूल परिवर्तन हो.
       
उन्होंने कहा, बदकिस्मती से ऐसा हुआ है कि हमारे ज्यादातर स्टार पुरूष हैं. जो लोग दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचकर लाते हैं वे पुरूष हैं और यह हमारे समाज पर पितृसत्तात्मक प्रभाव का परिणाम है.  
       
उन्होंने यहां एक साक्षात्कार में कहा, हम महिलाओं को नायकों के तौर पर नहीं देखते. हम इस तरह की सोच बचपन से ही अपने दिमाग में भरना शुरू कर देते हैं. इसे लेकर एक आमूलचूल बदलाव लाना पड़ेगा. मैं समानता में विास करता हूं चाहे आप पुरूष हों या महिला. लेकिन आखिरकार सिनेमा की अर्थव्यवस्था में, जो भी दर्शकों को सिनेमाघर की तरफ खींचकर लाता है, उसे ज्यादा मेहनताना दिया जाएगा. इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठता. 
       
आमिर की आखिरी फिल्म दंगल में मजबूत महिला किरदार थे और उनकी आगामी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भी एक किशोरी के इर्द गिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगेगा अगर उनकी सह कलाकारों को उनके ज्यादा मेहनताना दिया जाए.
       
सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर के साथ जाहिरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं.


       
अभिनेता ने कहा, कोई भी व्यक्ति, जिसमें सिनेमाघरों में ज्यादा लोगों को आकषिर्त करने की क्षमता है, उसे ज्यादा पैसे मिलते हैं. इसलिए जिस दिन वह मुझसे ज्यादा लोगों को सिनेमाघरों में खींचने में सक्षम होंगी, मुझे अपने मुकाबले उन्हें ज्यादा मेहनताना दिए जाने का बुरा नहीं लगेगा. 
       
उन्होंने कहा, और यह बात उनके लिंग से तय नहीं होगी, यह चीज बाजार तय करेगा. अगर उनसे मेरी फिल्म को फायदा होता है तो एक निर्माता के तौर पर मैं उन्हें इसमें लेना चाहूंगा, लिंग मायने नहीं रखता. मैं एक विशुद्ध आर्थिक नजरिये से उन्हें महत्व दूंगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment