टीवीएफ पर 'मंत्रा' का प्रचार नहीं करेंगी रवीना

Last Updated 24 Mar 2017 07:25:50 AM IST

अभिनेत्री रवीना टंडन मशहूर डिजिटल एंटरटेनमेंट चैनल टीवीएफ यानी द वाइरल फीवर पर अपनी आगामी फिल्म 'मंत्रा -द मदर' का प्रचार नहीं करेंगी.


रवीना टंडन फिल्म 'मंत्रा -द मदर'

 इसके संस्थापक और सीईओ अरुणाभ कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद रवीना ने यह फैसला लिया. रवीना ने कहा, "मुझे विवाद के बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं न्यूयॉर्क और बर्फ के तूफान के बीच थी."

उन्होंने कहा, "हमारी फिल्म महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस के बारे में एक बहुत कड़ा संदेश देती है. फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का मानना है कि जब तक निर्माता और चैनल के खिलाफ आरोप गलत साबित नहीं होते तब तक हमें फिल्म के प्रचार या किसी भी कलाकार की उपस्थिति दिखाने से बचना होगा."

टीवीएफ एक ऑनलाइन मनोरंजन मंच है, जो भारतीय राजनीति, फिल्मों, जीवन-शैली और सामाजिक व्यवस्था को दर्शता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment