सलमान खान आर्म्स एक्ट केस में बरी, फैन्स में खुशी की लहर

Last Updated 18 Jan 2017 09:35:58 AM IST

अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की एक अदालत ने बुधवार को 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में बरी कर दिया.

  • 11:44 : सलमान खान आर्म्स एक्ट केस में बरी
  • 11:35 : कोर्ट पहुंचे सलमान खान
  • 11:26 : जज ने कहा, आधे घंटे में पेश हों सलमान
  • 11:25 : सलमान खान अब तक नहीं पहुंचे कोर्ट
  • 10:38 : सलमान भी कोर्ट पहुंचने वाले हैं
  • 10:37 : सलमान की बहन अलवीरा कोर्ट पहुंचीं
  • 10:37 : सलमान पर थोड़ी देर में आने वाला है फैसला

सलमान खान आर्म्स एक्ट केस में बरी

सलमान के खिलाफ यह मामला साल 1999 में दर्ज हुआ था. ये मामला सलमान के खिलाफ दर्ज चार मामलों से यह एक है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में बरी किया.

सरकारी वकील ने कहा कि सलमान को संदेह का लाभ मिला.

अदालत ने फैसले के दिन सलमान को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया था.

वे बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. इस दौरान उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी कोर्ट में मौजूद थीं.

सलमान खान अलवीरा अग्निहोत्री के साथ मंगलवार की शाम ही जोधपुर पहुंच गए थे. सलमान अपनी बहन अलवीरा को अपने लिए लकी मानते हैं. 

इस मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment