इस्तांबुल हवाईअड्डे से बचकर निकले बालीवुड अभिनेता रितिक रोशन

Last Updated 29 Jun 2016 12:49:09 PM IST

बालीवुड अभिनेता रितिक रोशन इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले से कुछ घंटे पहले वहीं मौजूद थे.


रितिक रोशन(फाइल फोटो)

इस हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है. ‘बैंग-बैंग’ के 42 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे रेहान और रिधान के साथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाने गए थे .

इस्तांबुल हवाईअड्डे से उन्हें भारत के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी जो वे पकड़ नहीं पाए.
   
रितिक ने ट्वीट किया, ‘इस्तांबुल में कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ नहीं पाए और हवाईअड्डे पर फंस गए थे. अगली फ्लाइट अगले दिन थी लेकिन मैंने इकोनॉमी में टिकट ली और वहां से रवाना हो गया.’


   
अभिनेता ने हवाईअड्डे के कर्मचारियों का सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया और अपने प्रशंसकों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील भी की.

उन्होंने लिखा, ‘इस्तांबुल हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने कुछ घंटे पहले हमारी मदद की. भयानक खबर. धर्म के नाम पर मासूमों की हत्या. हमें अवश्य ही आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है.’


   
इस्लामिक स्टेट समूह के तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने इस्तांबुल अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हमला किया था. इस हमले कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment