समाज में हिंसा पर की गई एक टिप्पणी भी है फोबिया: निर्देशक

Last Updated 31 May 2016 05:54:36 PM IST

निर्देशक पवन कृपलानी को थ्रिलर और हॉरर शैली की फिल्में देखना बहुत पसंद हैं लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्म फोबिया के जरिये समाज में हिंसा और लोगों पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर छान-बीन भी करना चाहते थे.


समाज में हिंसा पर की गई टिप्पणी है फोबिया
    
फिल्म समीक्षकों ने फिल्म ‘फोबिया’ की बहुत तारीफ की है. इसकी बेहतरीन कहानी इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे के शानदार अभिनय की सराहना की गई है. राधिका आप्टे ने इसमें एक महिला का किरदार निभाया है जो घर से बाहर निकलने से डरती है. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है जो एक टैक्सी चालक द्वारा किये गये बलात्कार के प्रयास से बच निकलने के बाद खुली जगहों और भीड़ से डरने लगती है. 
    
पवन ने कहा, ‘‘इस कहानी के अंदर समाज में हिंसा और लोगों पर इसके पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है. मैं इसे लेकर एक टिप्पणी करना चाहता था.’’
     
‘रागिनी एमएमएस’ के निर्देशक को थ्रिलर और हॉरर शैली की फिल्में देखना बहुत पसंद है लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि बॉलीवुड में इस विषय से सबंधित अच्छी फिल्में नहीं बनती हैं. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment