स्विट्जरलैंड में यश चोपड़ा के सम्मान में प्रतिमा स्थापित

Last Updated 06 May 2016 03:20:10 PM IST

स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में प्रेम कहानियों वाली अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग करने वाले दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के सम्मान में वहां की सरकार ने इंटरलेकन नगर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की है.


यश चोपड़ा के सम्मान में प्रतिमा

चोपड़ा के फिल्म बैनर यशराज फिल्म्स ने एक बयान में कहा कि बुधवार को दिवंगत फिल्मकार की पत्नी पामेला और बहू रानी मुखर्जी ने उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा का वजन करीब 250 किलोग्राम है.

चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में जिस तरह स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को दिखाया था, उसने देश में दक्षिण एशिया के पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद की.

प्रतिमा इंटरलेकन नगर के मध्य में स्थित कुरसाल इलाके में कांग्रेस सेंटर के पास स्थापित की गयी है. कांग्रेस सेंटर पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थल है.

स्विट्जरलैंड के मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाह अनावरण समारोह में मौजूद थे जिसका आयोजन इंटरलेकन टूरिज्म और जुंगफ्रो रेलवे ने किया था.

इससे पहले इंटरलेकन प्रशासन ने 2011 में चोपड़ा को ‘एंबेसडर ऑफ इंटरलेकन’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया था और जुंगफ्रो रेलवे ने उनके नाम पर एक ट्रेन का नाम रखा था.

इंटरलेकन में स्थित पांच सितारा होटल विक्टोरिया जुंगफ्रो ग्रैंड होटल एंड स्पा में यश चोपड़ा के नाम का एक सुईट भी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment