अभिनय करियर विफल तो बैंकिंग में जाऊंगी: परिणीति चोपड़ा

Last Updated 27 Jun 2014 07:30:36 PM IST

परिणीति चोपड़ा ने भले ही बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया हो लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी बैंकिंग क्षेत्र को वैकल्पिक करियर के रूप में लेकर चल रही हैं.


परिणीति चोपड़ा (फाइल)

यशराज की ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मेरे पास एक वैकल्पिक योजना है और मैं समझती हूं कि हरेक के पास होनी चाहिए. जिस दिन मेरी फिल्में औंधे मुंह गिरने लगेंगी मैं बैंकिंग में वापस लौट जाऊंगी. अपना घर चलाने के लिए बैंकिंग मेरे लिए सुरक्षित विकल्प है.

परिणीति एक समय निवेश बैंकर थीं और उन्होंने फिल्मों में आने से पहले यशराज फिल्म्स में विपणन पेशेवर के रूप में काम किया है.

उन्हें उनकी फिल्में ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देशी रोमांस’ ओर ‘हंसी तो फंसी’ से काफी प्रशंसा मिली है.

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि बहुत कम लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. यदि किसी को (अभिनय में) रूचि है तो उसे जरूर प्रयास करना चाहिए लेकिन उसे वैकल्पिक योजना भी रखनी चाहिए क्योंकि फिल्म उद्योग बहुत अप्रत्याशित है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment