जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मध्य प्रदेश को बताया बिहार

Last Updated 17 Jun 2014 08:57:53 AM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान की जुबान उस समय फिसल गई जब उन्होंने मध्यप्रदेश को बिहार बना डाला.


अभिनेता आमिर खान (फाइल)

मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा कि उन्हें बिहार आकर बड़ी खुशी हुई. लेकिन इस ओर ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली.

आमिर ने कहा  कि उनसे यह गलती इसलिए हुई क्योंकि उनका ध्यान कहीं और था.

आमिर मध्य प्रदेश के भोपाल में  गौरवी-महिला सम्मान और संरक्षण अभियान के तहत ‘वन स्टाप क्राइसिस सेंटर’ का शुभारंभ करने आए थे.

आमिर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर देश में दीर्घकालीन योजनाएं बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अपराधियों में दंड का भय होना जरूरी है.

आमिर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में बदलाव तभी आएगा जब अपराधी को मालूम हो कि यदि वह ऐसा अपराध करता है तो वह यकीनन जल्दी ही पकड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में स्थापित होने वाले इस सेंटर से अपराधियों में दंडित होने की संख्या बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश इस दिशा में पहल करने वाला पहला राज्य है और यह सेंटर भोपाल के बाद हर जिले में खोला जाएगा.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के सेंटर खोले जाने चाहिए.

आमिर ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक मुद्दे वे टीवी पर इसलिए उठाते हैं ताकि लोगों पर ज्यादा से ज्यादा असर हो. मध्यप्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि इसका मतलब है कि यहां इस प्रकार के अपराध पुलिस में दर्ज किये जा रहे हैं.

गृह मंत्री बाबूलाल गौर के महिलाओं के संबंध में दिए गए विवादास्पद बयान के संबंध में पूछे जाने पर आमिर ने इसे बेहद दुखद बताया.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में सुरक्षित महसूस होना चाहिए, चाहे वे जूडो कराटे सीखें या नहीं.

आमिर ने कहा कि इतने बड़े और इतनी जनसंख्या वाले देश में हर दस कदम पर पुलिस को तैनात नहीं किया जा सकता तथा इसके लिए हमें दीर्घकालीन योजना तैयार करनी होगी.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment