एक्ट्रेस श्रुति चौधरी बोलीं, साड़ी में 'मैं खुद को अपनी जड़ों के करीब करती हूं महसूस '

Last Updated 18 Feb 2024 11:33:00 AM IST

एक्ट्रेस श्रुति चौधरी 'मेरा बलम थानेदार' में विभिन्न प्रकार की पारंपरिक राजस्थानी बांधनी साड़ियां पहन रही हैं। उनका कहना है कि शो में होने का एक मुख्य आकर्षण उनकी पसंदीदा ड्रेस पहनना है।


एक्ट्रेस श्रुति चौधरी

एक्ट्रेस श्रुति चौधरी 'मेरा बलम थानेदार' में विभिन्न प्रकार की पारंपरिक राजस्थानी बांधनी साड़ियां पहन रही हैं। उनका कहना है कि शो में होने का एक मुख्य आकर्षण उनकी पसंदीदा ड्रेस पहनना है।

शो में बुलबुल की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति ने कहा, ''बुलबुल के रूप में मुझे जो पहचान मिली है, उसके लिए मैं आभारी हूं। उम्मीद करती हूं कि जो सराहना मुझे मिल रही है, मैं उसका पात्र बन सकूं। मुख्य भूमिका के रूप में यह मेरा पहला शो है। जो चीजें मैंने सीखी हैं उनमें से एक है मेरी रील मां आस्था चौधरी की मदद से साड़ी पहनना।''

एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने अब तक कई अलग-अलग पारंपरिक बंधनी साड़ियां पहनी हैं। साड़ी की सुंदरता को कोई नहीं हरा सकता। जब मैं इसे पहनती हूं तो खुद को अपनी जड़ों के करीब महसूस करती हूं।''

शो में शगुन पांडे वीर की भूमिका में हैं। वर्तमान कहानी में, बुलबुल और वीर एक-दूसरे को समझने और अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए छह महीने का समय लेने का फैसला करते हैं। हालांकि, बुलबुल को अब भी चिंता है कि उसके नाबालिग होने का राज वीर के सामने खुल जाएगा।

'मेरा बलम थानेदार' कलर्स पर प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment