'बिग बॉस 17': सलमान ने लगाई अनुराग की क्लास, कहा 'मैं एक्सप्लेनेशन देता नहीं हूं'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल की क्लास लगाते नजर आएंगे। चैनल ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है।
![]() |
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल की क्लास लगाते नजर आएंगे। चैनल ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है।
अनुराग ने बिग बॉस से कहा था कि वो चाहते हैं कि सलमान खान 'वीकेंड का वार' में उनकी 'ब्रोसेना' कहे जाने वाले फैनबेस की बात न करें।
इसी के बारे में बात करते हुए, प्रोमो में सलमान कहते हुए नजर आएंगे, ''आप में से कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं। बेशक समझे, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।''
उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी चीज का एक्सप्लेनेशन देता नहीं हूं। और मुझे कोई शौक नहीं है यहां पर ज्ञान दूं.. समझाऊं। मैंने आपको पैगा नहीं किया, आप मेरे बच्चे नहीं हो। आपकी बदतमीजियों में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। जाओ भाड़ में जाओ।''
| Tweet![]() |