रिया शर्मा पर 'दिया और बाती' की विरासत आगे ले जाने का दवाब
'एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की अभिनेत्री रिया शर्मा को आगामी धारावाहिक 'तू सूरज मैं सांझी पियाजी' में कनक की भूमिका के लिए लिया गया है. उन्होंने बताया कि वह 'दिया और बाती हम' की विरासत को आगे ले जाने को लेकर काफी दवाब महसूस कर रही हैं क्योंकि यह उसी का सीक्वल है.
![]() (फाइल फोटो) |
'एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में रिया ने साक्षी धौनी (कियारा आडवाणी) की दोस्त की भूमिका निभाई थी.
'दिया और बाती हम' की अंतिम कड़ी में सूरज (अनस राशिद) और संध्या (दीपिका सिंह) के निधन के बाद, इसके सीक्वल में 20 साल की छलांग के बाद उनके बच्चों कनक (रिया), वेद और वंश की कहानी दिखाई जाएगी.
रिया ने कहा, 'मुझ पर धारावाहिक की विरासत को आगे ले जाने का दवाब है. सूरज और संध्या की बेटी कनक राठी में अपने माता-पिता दोनों के गुण होंगे और इसकी कहानी में दादी के साथ उनके प्यार को दिखाया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और हम कामना करते हैं कि दर्शकों से हमें वहीं प्यार मिले, जो पहले सीक्वल में मिला था.'
अभिनेता मयंक अरोड़ा और कबीर कुमार, वेद और वंश की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि नीलू वाघेला, भाबो की भूमिका में होंगी.
'तू सूरज मैं सांझी पियाजी' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर तीन अप्रैल से होगा.
| Tweet![]() |