अनिल कुंबले ने मुंबई इंडियन्स के ‘चीफ मेंटर’ पद से इस्तीफा दिया

Last Updated 30 Nov 2015 08:54:53 PM IST

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से मुंबई इंडियन्स के ‘चीफ मेंटर’ पद से त्यागपत्र दे दिया.


अनिल कुंबले

इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी के साथ जनवरी 2013 से जुड़े कुंबले ने खेलों और क्रि केट में अन्य अवसरों को तलाशने का फैसला किया है.

उनका यह फैसला बीसीसीआई के हितों के टकराव पर कड़े रवैये के बाद आया है. इससे पहले महीने के शुरू में भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री को आईपीएल संचालन परिषद से हटा दिया गया था जबकि चयनकर्ता रोजर बिन्नी को भी पद छोड़ने के लिये कहा गया था क्योंकि उनका बेटा स्टुअर्ट राष्ट्रीय टीम का सदस्य है.

लगभग इसी समय कुंबले की जगह सौरव गांगुली बीसीसीआई तकनीकी समिति के प्रमुख बने.

टीम ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स इस फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये भारत की तरफ से टेस्ट और एकदिवसीय क्रि केट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनिल कुंबले का आभारी है. मेंटर के रूप में उनके पहले साल 2013 में मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल और चैंपियन्स लीग जीती. मुंबई इंडियन्स ने इसके बाद 2015 में भी आईपीएल जीता. ’’

कुंबले ने कहा, ‘‘मैं बेहतरीन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में बदलकर पूरे संतोष के साथ पद छोड़ रहा हूं. पिछले तीन वर्षों में मुंबई इंडियन्स ने अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की तथा दो बार आईपीएल और एक बार चैंपियन्स लीग जीती. ’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment