ओडिशा में 100 मॉडल स्कूल खुलेंगे

Last Updated 06 Oct 2015 02:45:14 PM IST

ओडिशा सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य में 100 मॉडल स्कूल अगले शैक्षणिक सत्र (2016-17) से कार्य करने शुरू कर देंगे.


ओडिशा में 100 मॉडल स्कूल खुलेंगे

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया.

स्कूल और जन शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने कहा, "सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा है, और ऐसे ही 100 स्कूल राज्य में अगले शैक्षणिक सत्र से पहले चरण में काम करना शुरू कर देंगे."

मिश्र ने कहा कि इन मॉडल स्कूलों में 1,332 अध्यापकों सहित कुल 1,772 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. स्कूलों में 1,332 अध्यापकों और 440 अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति का काम अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा.

मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, "इन स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक शिक्षा प्रदान की जाएगी और इन स्कूलों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों (केवी) के बराबर ही माना जाएगा."

बयान में आगे कहा गया है, "स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शैक्षिक पाठ्यक्रम का एक प्रमुख हिस्सा होगा."

पटनायक ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में कार्य शुरू करने हेतु अधिकारियों को स्कूलों के भवनों के निर्माण और अन्य कार्यो को तेजी से करने का निर्देश दिया है.

राज्य में खुलने वाले नए मॉडल स्कूलों को स्वायत्त निकायों द्वारा प्रबंधित किया जाएगा और इसमें छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment