यूपीएससी ने सिविल सेवा के लिए प्रतीक्षित प्रतिभागियों की सूची जारी की

Last Updated 26 Apr 2015 08:40:04 PM IST

यूपीएससी की ओर से वर्ष 2013 की सिविल सेवा परीक्षा की प्रतीक्षा सूची में रखे गए 105 प्रतिभागी अब भर्ती के लिए उत्तीर्ण हो गए हैं.


यूपीएससी (फाइल)

  
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2013 में कुल 1,122 प्रतिभागियों को उत्तीर्ण घोषित किया था. जबकि इसके लिए 1,228 भर्तियां निकाली गई थी. यह परिणाम पिछले साल जून में घोषित किया गया था.
    
सिविल सेवा परीक्षा नियमों के अनुसार यूपीएससी मेरिट से नीचे रह जाने वाले प्रतिभागियों की कई श्रेणियों में एक समेकित प्रतीक्षा सूची तैयार करता है.
    
यूपीएससी ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की जरूरत के मुताबिक अब उसने 105 प्रतिभागियों की अनुशंसा की है जिनसे बची हुई रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें से 89 सामान्य श्रेणी के, 16 अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागी हैं.
    
यूपीएससी ने बताया कि अनुशंसा किए गए प्रतिभागियों से कार्मिक विभाग खुद ही संपर्क करेगा.
    
प्रतिभागियों की सूची को यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment