खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा का परिणाम घोषित

Last Updated 30 Jan 2015 11:33:56 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) परीक्षा-2014 का अंतिम परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया.


खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित

इस परीक्षा का साक्षात्कार बुधवार शाम समाप्त हुआ और दूसरे ही दिन आयोग ने परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया. परिणाम आयोग के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ ही वेबसाइट पर भी डाला गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए कुल 50529 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 29372 अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 18 दिसम्बर 2014 से शुरू होकर 28 जनवरी 2015 तक चला. 430 रिक्तियों के सापेक्ष 430 को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है.

इसकी जानकारी http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आयोग के नोटिस बोर्ड पर भी परिणाम लगा दिया गया है.

आप यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सचिव रिजवानुर्रहमान के अनुसार प्रश्नगत परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सामने प्रोविजनल शब्द (Provisionl) लिखा है, वे निर्धारित अवधि में जरूरी अभिलेख अवश्य प्रस्तुत कर दें, नहीं तो उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment